राहुल वैद्य और दिशा परमार को लगी हल्दी, यहाँ देखिये तस्वीरें

Yashi Verma , 15 Jul 2021
Rahul Vaidya, Disha Parmar, (Source: Instagram | @dishaparmar)

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियाँ ज़ोरों शोरों से चल रही है। दो दिन पहले दिशा की दोस्तों ने उन्हें बैचलरेट पार्टी दी थी वहीं कल, यानि 14 जुलाई से शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। सबसे पहली रस्म हमने मेहंदीकी देखी, जिसमें दिशा बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत लग रही थी और उनके चेहरे पर प्यार और खुशी की चमक साफ नज़र आ रही थी। वहीं दूल्हे राजा राहुल भी बहुत हैंडसम लग रहे थे।

मेहंदी के बाद आज जो रस्म हुई है वो है हल्दी की रस्म। दिशुल की हल्दी की कुछ झलकियाँ सामने आई हैं जोकि काफी मज़ेदार है।

यहाँ देखिये कुछ झलकियाँ-

View this post on Instagram

A post shared by RKVxDISHA (@rkvxdp)

हमारे इस प्यारे से दुल्हा दुल्हन के जोड़े को किसी के नज़र ना लगे।

Related Stories

Related Stories

More हिंदी