/ / मजेदार जोक्स: कोई भी एक दोहा सुनाओ?

मजेदार जोक्स: कोई भी एक दोहा सुनाओ?

टीचर: कोई भी एक दोहा सुनाओ?

स्‍टूडेंट: सर मुझे नहीं आता।

टीचर: जितना आता है, उतना ही सुनाओ?

स्‍टूडेंट: कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं, बाद में क्‍वार्टर पिलाने से क्या फायदा।

टीचर: बैठ जा, ड्यूटी पर मन भटका रहा है।😂😂😜

**********************************

अजय: इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है?

विजय: बड़े होकर गधे का बच्चा गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है लेकिन इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी।😂😂😜

****************************************

पत्नी: कोई नया शेर सुनाओ न।

पति: संगमरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को…

पत्नी: हां आगे…

पति: बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया।😂😂😜

मजेदार जोक्स :  यार, मैं तो ऑफिस से परेशान हो गई हूं