बाबा: बहन रोटी दे दो, बाबा भूखा है।
घर के अंदर से आवाज आई: तेरी बहन बैंक गई है, आज तेरा जीजा भी भूखा है।😂😂😜
***********************************
बंटी: जिंदगी तब नरक हो जाती है जब आप बस की विंडो सीट पर बैठे हों।
रानू: कैसे?
बंटी: अरे बगल वाला हर 5 मिनट में छाती पर चढ़कर गुटखा थूक रहा होता है।😂😂😜
*****************************************
राजू: यार गर्लफ्रेंड नाराज है, क्या करूं?
पप्पू: अगर ऐसा है तो गर्लफ्रेंड की आधार कार्ड वाली तस्वीर को भी नाइस पिक बोल देना चाहिए।😂😂😜
*********************************
पति ने ऑफिस में बैठे-बैठे फेसबुक पर पोस्ट किया: पंछी बनकर उड़ता फिरूं मस्त गगन में…
तभी पत्नी का कॉमेंट आया: धरती छूते ही धनिया ले आना अपने भवन में, वरना एक भी बाल नहीं बचेंगे तुम्हारे चमन में…😂😂😜