पप्पू: ठंडा लेंगे या गर्म?
मेहमान: दोनों ले आइए।
पप्पू: एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से, पानी ले आओ।🤣🤣
************************************
दूल्हा: पंडित जी, दुल्हन के बाईं ओर बैठना है या फिर दाईं ओर?
.
.
.
पंडित: अभी तो कहीं भी बैठ जा। बाद में तो यह सिर पर ही बैठेगी।🤣🤣
********************************
पत्नियां वही होती हैं जो कभी भेदभाव नहीं करतीं…
.
.
.
सामने पति हो या बैंगन, बनाती वे भरता ही हैं।🤣🤣
**************************************
पति-पत्नी सफर कर रहे थे कि एक भिखारी आया।
पति पर्स निकाल ही रहा था कि भिखारी बोला, ‘जोड़ी सात जन्मों तक बनी रहे।’
.
.
.
इतना सुनकर पति ने फिर पैसे निकाले ही नहीं।🤣🤣