AMN
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 38 करोड 76 लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37 लाख 14 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इसी दौरान 41 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। देश में स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव दो-आठ प्रतिशत हो गई है। अब तक तीन करोड एक लाख से अधिक लोग कोविड संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
कल एक दिन में 38 हजार 792 नये कोविड मरीजों की पुष्टि हुई। सक्रिय मामले चार लाख 29 हजार 946 रह गए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों को एक दशमलव तीन नौ प्रतिशत है। संक्रमण की साप्ताहिक दर पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और यह दो दशमलव दो पांच प्रतिशत रह गई है।
दैनिक पॉजिविटी दर आज 23वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे होकर दो दशमलव एक प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 624 रोगियों की इस संक्रमण से मौत हुई। इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या चार लाख 11 हजार 408 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बताया है कि अब तक 43 करोड 59 लाख कोविड नमूनों की जांच की गई। कल 19 लाख 15 हजार से अधिक जांच की गई।