श्याम एक काला और एक सफेद जूता पहनकर स्कूल आया।
टीचर ने कहा, घर जाओ और जूते बदल कर आओ।
श्याम कोई फायदा नहीं, वहां भी एक काला और एक सफेद जूता ही रखा है।😂😂😜
******************************************
ग्राहकः तुम्हारे पकौड़े खाकर करंट जैसा क्यों लग रहा है?
पकौड़े वालाः मैंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की थी।😂😂😜
********************************************
बेटे ने पिताजी से पूछा, नेताओं के कपड़ों का रंग सफेद क्यों होता है?
पिताजी ने बेटे से कहा, ताकि दल बदलने पर कपड़े न बदलने पड़ें।😂😂😜
******************************************
सनी अपनी प्रेमिका से बोला, मैं आज तुमसे हर चीज शेयर करना चाहता हूँ।
प्रेमिका ने सनी से कहा, चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं।😂😂😜