दो औरतें बातें करती जा रही थीं।
पहली: पता है, अपने गांव के सरपंच कोमा में चले गए हैं।
.
.
.
दूसरी: हां बहन, पैसे वाले तो कहीं भी जा सकते हैं।😂😂😜
******************************************
पति: इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
.
.
.
पत्नी: बनाते वक्त आपको याद करती हूं। फिर कूटने में आसानी होती है।😂😃😅
*********************************************
रिंकी: यार, मैं तो ऑफिस से परेशान हो गई हूं।
पिंकी: क्यों, क्या हो गया?
रिंकी: सैलरी बढ़ाने को बोलो तो कहते हैं कि तुम काम ही क्या करती हो और छुट्टी मांगो तो कहते हैं कि तुम्हारा काम कौन करेगा।😂😃😅
मजेदार जोक्स : मै रोज सुबह पांच बजे उठ कर घरों में दूध देने जाता हुं