दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया ने बताया, खतरों के खिलाड़ी 11 में उन्होंने अपने किस डर पर जीत हासिल की

Yashi Verma , 12 Jul 2021
Divyanka Tripathi Dahiya (Source: Instagram | @divyankatripathidahiya)
Divyanka Tripathi Dahiya (Source: Instagram | @divyankatripathidahiya)

दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया को हम कईं अवतार में देख चुके हैं, फिर चाहे वो बहु का अवतार हो, कॉमेडी हो, एक स्ट्रॉन्ग वुमन का हो, शेफ हो या फिर क्राइम पेट्रोल का उनका अलग अवतार हो। इन सब अवतारों के बाद अब हम खतरों के खिलाड़ी 11 में हम सभी की फ़ेवरेट दिव्यांका की डेरिंग साइड देखने वाले हैं।

खतरों के खिलाड़ी की बात होती है, तो जो चीज़ हमें सबसे पहले याद आती है वो है डर का सामना करना। खतरों की हिस्ट्री में बहुत से सेलिब्रिटीज़ ने अपने डर का सामना किया और उसके सामने जीत भी हासिल की। ऐसा ही एक डर दिव्यांका का भी था, जिस पर अब वो जीत पा चुकी हैं।

इंडिया फ़ोरम्स के साथ बातचीत में दिव्यांका ने अपने इसी डर के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने कहा-

मैं अपनी चोटों से बहुत डरती हूँ, क्योंकि ये होता है। मेरा लिगामेंट फट गया है और कभी दर्द होता है तो आप गिर सकते हैं या अपना संतुलन खो सकते हैं और मेरे दिमाग में यही डर था। पूरे शो के दौरान, क्योंकि मैं मेंटली प्रिपेर्ड थी और मुझे पता था मैं हार नहीं मानना चाहती, इसलिए मैंने उस डर पर काबू पा लिया। बाकी मुझे कभी भी जानवरों से यजे ऊंचाइयों से डर नहीं लगा। ऐसा नहीं है के मेरे कोई डर नहीं है, बस मुझे पता नहीं था मैं ये कैसे कर पाऊंगी।

तो पढ़ा आपने?

आपका क्या कहना है इस बारे में?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी