बब्लू मरने वाला था, दोस्तों ने कहा कि अब तो भगवान का नाम ले ले।
बब्लू बोला, अब क्या नाम लेना, थोड़ी देर बाद तो भगवान से आमना-सामना हो ही जाएगा।😂😃😅
********************************************
टाइटैनिक के साथ चिंटू भी डूब रहा था। डूबते-डूबते चिंटू हंसने लगा।
दोस्त– हंस क्यों रहे हो?
चिंटू– अच्छा हुआ मैंने रिटर्न टिकट नहीं ली थी।😂😃😅
********************************************
राजू की पत्नी किचन में रोटी बना रही थी, इतने में राजू छत से गिर गया।
गिरते हुए राजू ने पत्नी को आवाज दी, ‘अब मेरी रोटी नहीं बनाना’😂😃😅
**************************************
पप्पू फल खरीदने गया
पप्पू: ये केला कैसे दिया?
दुकानदार: 1 रुपया
पप्पू: 60 पैसे का देता है?
दुकानदार: 60 पैसे में तो केवल छिलका आता है।
पप्पू: ये ले 40 पैसे, छिलका रख और केला दे दे।😂😃😅