/ / मजेदार जोक्स: मैं तो आगे डॉक्टर बनूंगा।

मजेदार जोक्स: मैं तो आगे डॉक्टर बनूंगा।

रिंकी: यार, मैं तो ऑफिस से परेशान हो गई हूं।
पिंकी: क्‍यों, क्‍या हो गया?

रिंकी: सैलरी बढ़ाने को बोलो तो कहते हैं कि तुम काम ही क्या करती हो और छुट्टी मांगो तो कहते हैं कि तुम्‍हारा काम कौन करेगा। 😂😂😜

********************************

पहला मच्छर: मैं तो आगे डॉक्टर बनूंगा।
दूसरा मच्छर: मैं तो इंजिनियर बनूंगा।

इस बीच ऑन्टी ने मॉर्टिन जला दिया तो दोनों मच्छर बोले: बुढ़िया ने सारा करियर खराब कर दिया। 😂😂😜

*****************************************

मां: बेटा, बाहर से क्‍या आवाज आ रही है?
बेटा: अरे कह रहा है कि 400 रुपये में जिंदगीभर ‘बैठकर’ खाइए।

मां: ऐसा क्‍या है?

बेटा: अरे वह कुर्सी बेच रहा है। 😂😂😜

 

मजेदार जोक्स: धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं?