/ / अंकिता लोखंडे और शहीर शेख ने शुरू की पवित्र रिश्ता 2 की शूटिंग

अंकिता लोखंडे और शहीर शेख ने शुरू की पवित्र रिश्ता 2 की शूटिंग

ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता ने हमे सुशांत सिंह राजपूत के रूप में एक चमकता सितारा दिया था। शो ऑडियंस को बहुत पसंद आया था और अब ऑडियंस की डिमांड को पूरा करते हुए प्रोड्यूसर एकता कपूर शो का दूसरा सीजन लेकर आ रही है। शो में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख अर्चना और मानव के रोल में नजर आएंगे। कल ही शो की शूट शुरू की गयी।

ऑल्ट बालाजी के सोशल मीडिया पेज पर सेट की फोटो शेयर की गयी और लिखा गया, “कभी कभी हमारी साधारण सी ज़िन्दगी में ,हमें कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्रेम कहानियां मिलती है। आप देखिये अर्चना और मानव की यह एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्रेम कहानी। पवित्र रिश्ता की शूट हुई शुरू , जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर होगा स्ट्रीम। ”

शो पवित्र रिश्ता साल 2009 में शुरू हुआ था और साल 2014 में यह ख़त्म हुआ था। शो में ऑडियंस ने अर्चना और मानव की प्रेम कहानी देखी थी जिसको अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था। यह दोनों इस शो से घर घर में फेमस हो गए थे और इसी शो के सेट पर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी।

शो के दूसरे सीजन में अंकिता अर्चना के रोल में फिर से एक बार दिखेंगी लेकिन इस बार मानव के रोल में शहीर शेख नजर आएंगे। उषा नाडकर्णी फिर से सविता देशमुख (मानव की माँ) के रोल में नजर आएँगी। इस डिजिटल सीरीज का प्रोडक्शन ’24 फ्रेम्स प्रोडक्शन’ कर रही है।

शो को नंदिता महरा डायरेक्ट करेंगी और इसको निकिता धोंड, गौतम हेगड़े और ऋतू भाटिया ने लिखा है। शो जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम करेगा।

यह भी पढ़ें: मजेदार जोक्स: एक बात बोलूं?