/ / नारियल पानी चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ सभी तरह के दाग-धब्बों व मुंहासों से निजात दिलाता है

नारियल पानी चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ सभी तरह के दाग-धब्बों व मुंहासों से निजात दिलाता है

नारियल पानी के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य लाभों से तो हर कोई वाकिफ हैं। खासतौर से, गर्मियों में तो नारियल पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे शरीर में पानी की कमी तो दूर होती है, साथ ही कई तरह के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल पानी का प्रयोग अगर स्किन पर किया जाए तो इससे कई तरह के ब्यूटी बेनिफिट्स मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

नारियल पानी पर चेहरे पर निखार लाने के साथ-साथ सभी तरह के दाग-धब्बों व मुंहासों से निजात दिलाता है। इसके लिए हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर नारियल पानी लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ताजे पानी से साफ कर लें। इससे दाग धब्बे, मुंहासे धीरे-धीरे कम हो जाएंगे और झाइयों से भी राहत मिलेगी। साथ ही इससे त्वचा में नमी भी बनी रहती हैं।

गर्मी के मौसम में टैनिंग और सनबर्न की समस्या होना आम है। लेकिन अगर आप इससे राहत पाना चाहते हैं तो प्रभावित स्थान पर कॉटन की मदद से नारियल पानी लगाएं। रोजाना 2 बार चेहरे पर नारियल पानी लगाने से त्वचा साफ हो जाती है।

आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए भी नारियल पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉटन में नारियल पानी में डुबोकर आंखों के नीचे लगाएं। रोजाना ऐसे करने पर कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो जाएंगे।

यह भी पढे:-

अत्यधिक पानी का सेवन भी होता है हानिकारक