कुछ साल पहले एक ऐसा शो आया था जिसकी कहानी, किरदार और एक्टर्स ने सभी का दिल जीत लिया था। एक ऐसा शो जो हर किसी के दिल के करीब हो गया था और एक ऐसा शो जिसने सालों तक हम सभी को एंटरटेन किया था। मैं बात कर रही हूँ पवित्र रिश्ता की। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के इस शो ने हम सभी का दिल छू लिया था। इसलिए जब कुछ समय पहल ये खबर आई के ये शो वापस आ रहा है तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था। इतना ही नहीं, हाल ही में तो ये खबरें भी आने लगी थी के इस नए सीज़न में शाहीर शेख मानव की भूमिका निभाएंगे और अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका में नज़र आएंगी। हालाँकि कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ था।
लेकिन हाल ही में मेकर्स ने शो से कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें शाहीर और अंकिता नज़र आ रहे हैं और ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने बताया है के शो की शूटिंग शुरू हो गयी है। इतना ही नहीं, इस बार ये शो टेलीविज़न पर नहीं बल्कि एकता कपूर के ओटीटी प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर आएगा।
View this post on Instagram
तो देखा आपने?
क्या आप इस शो के लिए एक्साइटेड हैं?
Related Stories
Trending Today