/ / मजेदार जोक्स: एक महिला पड़ोसन से…

मजेदार जोक्स: एक महिला पड़ोसन से…

एक महिला पड़ोसन से…

बहन 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं थी।

पड़ोसन: फिर क्या किया बहन?
महिला: किया क्या, मेरे मां-बाप ने मेरी शादी करवा दी और एक साल बाद बिट्टू हो गया।😂😂😜

********************************

एक बार में एक भारतीय और अमेरिकन शराब पीने बैठे। भारतीय को नीट दारू पीते हुए अमेरिकन हैरान रह गया। उसने कहा कि आप शराब में सोडा या पानी नहीं मिलाते?

इस पर भारतीय बोला, दारू देखकर हमारे मुंह में ही इतना पानी आ जाता है कि अलग से पानी मिलाने की जरूत नहीं पड़ती।🤣🤣

*******************************************************

बीवी की खूबसूरत सहेली आई थी और पति वहीं बैठकर घूर रहा था। प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बजने के बाद भी बीवी नहीं उठी तो

पति बोला– किचन में देखो जाकर वर्ना दाल जल जाएगी।

बीवी– मेरी दाल भले जल जाए तुम्हारी नहीं गलने दूंगी।🤣🤣

मजेदार जोक्स: उस समय दुनिया पर से विश्वास उठ जाता है