सर्दियों में लोगों का रिऐक्शन…
विदेशी: ओ माई गॉड, इट्स सो कोल्ड।
भारतीय: देख भाई, मुंह से धुआं निकल रहा है।😂😂😜
****************************************
भारत देश में लोन…
जो ज्यादा कर्ज लेते हैं, वे भाग जाते हैं
जो कम कर्ज लेते हैं,
उनका माफ कर दिया जाता है
और जो नहीं लेते हैं, उनसे दोनों का वसूल किया जाता है।🤣🤣
****************************************
लड़कियां रोज मोजे भी अपनी ड्रेस से मैच करके पहनती हैं…
.
.
.
लड़के अपने मोजे सूंघकर तय करते हैं कि आज चल जाएगा या नहीं।🤣🤣