
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई कैबिनेट के साथ बैठक की
कैबिनेट में बुधवार को किए गए बड़े फेरबदल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई कैबिनेट के साथ वर्चुअल मीटिंग की. शाम को उनका मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक है. नई कैबिनेट की पहली बैठक शाम पांच बजे प्रारंभ हुई. गौरतलब है कि कैबिनेट में बुधवार को कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ राज्यमंत्रियों को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.राष्ट्रपति भवन के अशोक हाल में बुधवार को हुए कैबिनेट विस्तार में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.कैबिनेट फेरबदल में जहां पीएम ने सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को पाटने की भरपूर कोशिश की है, वहीं इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की जीत की पृष्ठभूमि भी बनाने की कोशिश की है.
बुधवार के मंत्रिमंडल फेरबदल के पहले सरकार के कुछ अहम मंत्रियों ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले चेहरों में से रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डॉक्टर हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे.कैबिनेट विस्तार के बाद कई मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया. इसमें अश्विनी वैष्णव को रेल और सूचना-प्रौद्योगिकी, किरेन रिजीजू को क़ानून, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन, अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय, हरदीप पुरी को पेट्रोलियम और धर्मेन्द्र प्रधान को नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है.