/ / आइए जाने बोतल बंद का इस्तेमाल क्यों बढ़ रहा है

आइए जाने बोतल बंद का इस्तेमाल क्यों बढ़ रहा है

आजकल लोग अपनी सेहत के लेकर अत्यधिक फ्रिकमंद रहते हैं। कहीं सफर पर जाना हो तो अपने पास बोतल बंद पानी रखना कभी नहीं भूलते। इसके पीछे का महत्वपूर्ण कारण अच्छी सेहत होता है इसीलिए लोग स्वच्छ यानि बोतल बंद पानी पीना पसंद करते हैं ताकि किसी गंभीर बीमारी के कारण कहीं वे मौत की कागार पर न पहुंच जाएं। हाल ही में हुई एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि मौत के डर से आप प्लास्टिक केन का पानी घर पर मंगवाते या फिर मिनरल वॉटर की बोतलें इस्तेमाल करते हैं वह प्रदूषण को बहुत अधिक बढावा दे रही हैं।

कनाडा की यूनिवर्सिटी में रिसर्च के मुताबिक मौत के इसी डर का फायदा उठाकर कंपनियां लोगों को पानी बेचती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के सोशल साइकोलॉजी टेरर मैनेजमेंट की थ्योरी के मुताबिक एक शोध किया गया। जिससे यह बात सामने आई कि लोग बोतलबंद पानी इसलिए खरीदते हैं कि उन्हें लगता है इससे कोई खास फायदा होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नही है। इस पानी को पैक करने वाली कंपनियां लोगों के इस डर को पूरी तरह निशाना बना कर विज्ञापन करते हैं। जिससे पानी से ज्यादा प्लास्टिक की बिक्री हो जाती है।

यह भी पढे:-

सेहत के लिए बहुत खतरनाक है अगरबत्ती का धुआं, जरूर जानें और शेयर करें