प्रशंसकों सहित समाज के सभी वर्गों ने महान अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी

WEB DESK

राजनीतिक नेताओं, फिल्म जगत और प्रशंसकों सहित समाज के सभी वर्गों ने हिन्‍दी फिल्‍मों के महान अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी। लम्‍बी बीमारी के बाद आज सुबह साढे सात बजे अभिनेता दिलीप कुमार ने मुम्‍बई के एक अस्‍पताल में आखिरी सांस ली। 98 वर्षीय दिलीप कुमार को सांस लेने में परेशानी के कारण पिछले बुधवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्‍नी सायरा बानो हैं। दिलीप कुमार का अंतिम संस्‍कार शाम पांच बजे मुम्‍बई के सांता क्रूज में जुहू कब्रिस्‍तान में किया जायेगा। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनीतिक तथा फिल्‍म जगत के अनेक प्रमुख लोगों ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

अपने अभिनय के माध्‍यम से दिलीप कुमार ने अनेक चरित्रों को पर्दे पर साकार किया। मशहूर तिकडी राजकपूर, देवानंद के बाद दिलीप कुमार भी दुनिया को अल विदा कह गए।

11 दिसम्‍बर 1922 को पेशावर के एक साधारण परिवार में जनमे मोहम्‍मद यूसुफ खान की स्‍कूली शिक्षा महाराष्‍ट्र के देवलाली में हुई। उनके पिता फलों के व्‍यापारी थे। यूसुफ खान ने हिन्‍दी फिल्‍मों की पुरानी परम्‍परा के अनुरूप रूपहले पर्दे के लिए अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया।

उनके निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। श्री कोविंद ने कहा कि दिलीप कुमार का आकर्षण सीमाओं में नहीं बंधा था और उन्‍हें हर जगह पसंद किया गया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। श्री कोविंद ने कहा कि दिलीप साहब हमेशा भारतीयों के दिल में रहेंगे।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट में कहा है कि सिनेमा जगत ने एक महान भारतीय कलाकार को खो दिया है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि दिलीप कुमार ट्रेजडी किंग के उपनाम से मशहूर थे पर उनके अभिनय में विविधता थी और उन्‍होंने हर तरह की भूमिका समान कौशल से निभाई। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि दिलीप कुमार के निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि फिल्‍मी दुनिया के लिए यह बहुत बडी क्षति है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिलीप कुमार ने कई पीढियों को अपने अभिनय से सम्‍मोहित किया।

शक्ति फिल्‍म में दिलीप कुमार के सहअभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने कहा है कि दिलीप कुमार के निधन से एक संस्‍था का अंत हो गया। जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जायेगा ये हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद लिखा जायेगा। उन्‍होंने दिवंगत आत्‍मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिलने की दुआ की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिग्‍गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। ट्वीट संदेश में श्री सिंह ने कहा कि दिलीप कुमार एक बेहतरीन अभिनेता और सच्‍चे कलाकार थे। भारतीय फिल्‍म जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए उन्‍हें याद रखा जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि गंगा-जमुना जैसी फिल्‍म में उनके अभिनय ने लाखों सिने प्रेमियों के दिल को छुआ। उन्‍होंने कहा कि पद्म विभूषण से सम्‍मानित करने के दौरान वे श्री दिलीप कुमार से मुम्‍बई में व्‍यक्तिगत रूप से मिले थे। उन्‍होंने कहा कि महान अभिनेता से उनकी मुलाकात एक विशेष अवसर था।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट में कहा है कि दिलीप कुमार ने सिने प्रेमी कई पीढियों को अपने जादुई अभिनय से प्रभावित किया।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दिलीप कुमार अपने आप में अभिनय की पाठशाला थे। रूपहले पर्दे पर उन्‍होंने विभिन्‍न चरित्रों को जीवंत किया और समाज को सकारात्‍मक संदेश देने की कोशिश की। दिलीप कुमार के निधन को सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए श्री बिरला ने शोक संतप्‍त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट कर कहा है कि पूरा देश और विश्‍व महान कलाकार दिलीप कुमार जी के निधन से दुखी है। उन्‍होंने कहा कि दिलीप कुमार के अभिनय का कोई मुकाबला नहीं हो सकता।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय सिनेमा में दिलीप कुमार के असाधारण योगदान को आने वाली पीढियां याद करेंगी।

दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने वालों में कर्मा और सौदागर फिल्‍म में उनके साथ काम करने वाले सुभाष घई भी शामिल हैं।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा है दुनिया के लिए कई अन्‍य हीरो हो सकते हैं लेकिन हम कलाकारों के लिए दिलीप कुमार हीरो थे। उनके साथ भारतीय सिनेमा का एक पूरा युग चला गया। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *