टीचरः 15 फलों के नाम बताओ?
स्टूडेंट: आम, केला, अमरूद…
टीचरः 12 और फलों के नाम बोलो?
स्टूडेंट: एक दर्जन केले।😂😂😜
********************************
बॉयफ्रेंड: तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
गर्लफ्रेंड: लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
बॉयफ्रेंड: वह कैसे?
गर्लफ्रेंड: जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।🤣🤣
*******************************
अजय: आज मैंने बाइक से घर जाते समय दारू की एक बोतल खरीदी लेकिन…
विजय: लेकिन क्या?
अजय: अचानक मेरे दिमाग में ये ख्याल आया कि अगर रास्ते में कहीं बाइक गिर गई और बोतल टूट गई तो फिर क्या पियूंगा?
विजय: तो तुमने क्या किया?
अजय: इसीलिए मैंने बाइक रोककर बोतल निकाली और पूरी बोतल वहीं पी गया। तुम्हें यकीन नहीं होगा कि मेरा फैसला बिलकुल सही था, बाइक रास्ते में 4 बार गिरी।🤔😃