भूत पुलिस से अर्जुन कपूर और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक हुआ रिवील

Yashi Verma , 05 Jul 2021
Bhoot Police poster; the cast of the film (Source: Instagram | @arjunkapoor)
Bhoot Police poster; the cast of the film (Source: Instagram | @arjunkapoor)

कोविड-19 के चलते पिछले 1 साल से हम सभी के एंटरटेनमेंट का साधन मुख्य रूप से फिल्म्स, वेब शोज़ और टीवी शोज़ ही हो गए हैं। और इसलिए हम नए नए शोज़ और फिल्म्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। 2021 यानि इस साल भी कईं फिल्मेंरिलीज़ होने वाली है जिनका हमें इंतज़ार है, और उन्ही में से एक है भूत पुलिस।

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलिन फर्नांडिस, यामी गौतम और जावेद जाफरी स्टारर भूत पुलिस काफी दिनों से खबरों में बनी हुई है। कुछ दिन पहले अर्जुन ने अपनी फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ के प्रोमोशन के दौरान कहा था के ये फ़िल्म थिएटर में रिलीज़ होगी। लेकिन आज उन्होंने फ़िल्म से सैफ और अपना फर्स्ट लुक रिवील करते हुए ये भी कन्फर्म कर दिया है के फ़िल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।

बात करें सैफ और अर्जुन के किरदार की, तो अर्जुन ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है के उनके किरदार का नाम चिरौंजी है और सैफ ‘विभूति’ नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक की बात करें तो दोनों ही एक्टर्स नए अंदाज में और नए अवतार में शानदार लग रहे हैं।

यहाँ देखिये-

है ना शानदार?

आपका क्या कहना है अर्जुन और सैफ के इस नए लुक के बारे में?

Related Stories

Related Stories

More हिंदी