/ / डायबिटीज की समस्या से हमेशा के लिए पाए छुटकारा,अपनाये ये उपाय

डायबिटीज की समस्या से हमेशा के लिए पाए छुटकारा,अपनाये ये उपाय

वर्तमान समय में लोग अपनी खान-पान की आदतों में सुधार से लेकर कई महत्वपूर्ण दवाइयों का सेवन करते है लेकिन किसी भी तरीके से डायबिटीज पूरी तरह जड़ से खत्म नहीं होती। आज हम आपको डायबिटीज को जड़ से खत्म करने के लिए एक बहुत ही असरदार तरीका बताने जा रहें है। इसकी मदद से आपकी डायबिटीज की गंभीर समस्या 2 हफ्तों में ही दूर हो जाएगी। आइए जानते है डायबिटीज को जड़ से खत्म करने का यह आसान घरेलू नुस्खा।

सामग्रीः
गेंहू- 100 ग्राम
जौ- 100 ग्राम
कलौंजी- 100 ग्राम
वृक्ष की गोंद- 100 ग्राम
पानी- 1 कप

विधिः
एक बाउल में 1 कप पानी को गर्म करके उसमें गेहूं, जौं, कलौंजी और गौंद को मिला लें। इसे 10 मिनट तक उबाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। इस पानी के ठंडा होने पर छानकर एक बोतल में डालें।

रोजाना सुबह खानी पेट लगातार 7 दिन तक इसका सेवन करें। इसके बाद दूसरे हफ्ते में 1 दिन छोड़ कर इसी तरह इस पानी का सेवन करें।

2 हफ्ते में खाली पेट इसका सेवन करने से आपकी डायबिटीज जड़ से खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

साबूदाना के सेवन से आप अपने आप को निखार भी सकते हैं