/ / मजेदार जोक्स: राजू ने पूछा कि कल मैंने तुम्‍हें कितनी बार फोन मिलाया

मजेदार जोक्स: राजू ने पूछा कि कल मैंने तुम्‍हें कितनी बार फोन मिलाया

पत्नी ने कहा कि देखो, मैं कितने दिनों से इसे पहन रही हूं, फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी है और आप हैं कि मुझे मोटी कहते हैं। इस पर पति ने कहा कि…

पत्नी: देखो, मैं कितने दिनों से इसे पहन रही हूं, फिर भी इसकी फिटिंग वैसी की वैसी है और आप हैं कि मुझे मोटी कहते हैं।
पति: भाग्‍यवान.. यह शॉल है, ध्‍यान से देखो।😂😃😅

**************************

राजू ने पूछा कि कल मैंने तुम्‍हें कितनी बार फोन मिलाया, तुमने उठाया क्यों नहीं? इस पर पप्‍पू ने कहा कि…

राजू: कल मैंने तुम्‍हें कितनी बार फोन मिलाया, तुमने उठाया क्यों नहीं?
पप्‍पू: क्यों उठाऊं फोन, कल ही मैंने 30 रुपये देकर कॉलर ट्यून लगवाई है।😂😃😅

*************************************

पापा ने वेटर से कहा कि एक बीयर और एक आइसक्रीम लाओ। इस पर बेटे ने कहा कि…

पापा: वेटर, एक बीयर और एक आइसक्रीम लाओ।
बेटा: आइसक्रीम क्यों पापा, आप भी बीयर लीजिए।

.

.

 

पापा की चप्‍पल रुक नहीं रही है…😂😃😅

 

मजेदार जोक्स: “अगर तुम नाराज़ न हो तो तुमसे एक बात कहूँ … ?”