पापा: वेटर, एक बीयर और एक आइसक्रीम लाओ।
बेटा: आइसक्रीम क्यों पापा, आप भी बीयर लीजिए।
पापा की चप्पल रुक नहीं रही है…😂😃😅
*******************************
राजू ने पूछा कि कल मैंने तुम्हें कितनी बार फोन मिलाया, तुमने उठाया क्यों नहीं? इस पर पप्पू ने कहा कि…
राजू: कल मैंने तुम्हें कितनी बार फोन मिलाया, तुमने उठाया क्यों नहीं?
पप्पू: क्यों उठाऊं फोन, कल ही मैंने 30 रुपये देकर कॉलर ट्यून लगवाई है।😂😃😅
***************************
राजू ने पूछा कि आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है? इस पर पप्पू ने कहा कि…
राजू: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?
पप्पू: अब ज्यादा नहीं बोलता।
राजू: यह चमत्कार कैसे हो गया?
पप्पू: मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।😂😃😅
पप्पू: अब ज्यादा नहीं बोलता।
राजू: यह चमत्कार कैसे हो गया?
पप्पू: मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।😂😃😅
मजेदार जोक्स: गप्पू और झप्पू शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे