कोरोना कमजोर लेकिन काबू में नहीं:पिछले हफ्ते के मुकाबले नए केस में 13% की कमी , 71 जिलों में अब भी पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश ने वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34 करोड़ के पार हो गया है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने के बावजूद हर दिन औसतन 46 हजार नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, पिछले के मुकाबले इस हफ्ते संक्रमण के मामलों में 13% की कमी आई है। कुछ हिस्सों में संक्रमण अब भी काबू में नहीं आया है। देश के 71 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कोरोना पर होने वाली रेगुलर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि महामारी के पीक के वक्त देश में जितने एक्टिव थे, उनमें 86% की कमी हुई है। भारत में पहली लहर का पीक 16 सितंबर 2020 को आया। उस दिन देश में कुल 97,860 केस आए। वहीं, 6 मई को दूसरी लहर का पीक आया। उस दिन देशभर में 4,14,280 नए केस आए और 3,923 की जान गई।

कोरोना वैक्सीन के 34 करोड़ से ज्यादा डोज लगे
स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि देश ने वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34 करोड़ के पार हो गया है। अमेरिका में अब तक कोरोना वैक्सीन के 32.8 करोड़ और ब्रिटेन में 7.79 करोड़ डोज लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में लगभग 80% हेल्थकेयर वर्कर्स और 90% फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं।

भारत में 21 जून से रोजाना एवरेज 50 लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है। यह नॉर्वे की पूरी आबादी को हर रोज वैक्सीनेट करने के बराबर है।

तीसरी लहर को रोकना मुमकिन
सरकार ने दोहराया कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए सावधानी में कमी नहीं की जा सकती। नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल ने कहा कि तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है। तीसरी वेव के लिए हमारी तैयारी रहेगी। अगर हम अनुशासन में रहेंगे, तो तीसरी लहर नहीं आएगी।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *