/ / पवित्र रिश्ता 2 के लिए बहुत एक्साइटेड है अंकिता लोखंडे

पवित्र रिश्ता 2 के लिए बहुत एक्साइटेड है अंकिता लोखंडे

जीटीवी के सुपरहिट हुए शो “पवित्र रिश्ता” की पिछले काफी दिनों से खूब चर्चा हो रहीं हैं, खबरें हैं कि जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है। शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है, और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब शो ऑन एयर होगा।

वहीं शो में लीड रोल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का कहना है कि “पवित्र रिश्ता 2” के लिए वे काफी एक्साइटेड है। अंकिता शो में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई, और आज भी उनके इस किरदार को फैंस बहुत मिस करते हैं।

अंकिता शुक्रवार को मुंबई में पैपराजी द्वारा स्पॉट की गई, और इस दौरान पवित्र रिश्ता 2 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “पवित्र रिश्ता 2 आ रहा है और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”

शो को लेकर खबरें है कि इस सीजन में भी अंकिता लोखंडे अर्चना का किरदार निभाएगी, जबकि मानव का किरदार टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर शहीर शेख निभाएंगे। हालांकि इसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। शो का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है, लेकिन दर्शक मानव के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत को काफी मिस करने वाले है।

अंकिता ने भी अपने एक लाइव चैट में यह कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के बिना पवित्र रिश्ता हमेशा अधूरा है। बता दे अंकिता लोखंडे को लेकर सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हुई थी कि वो बिगबॉस का हिस्सा बनने वाली है, लेकिन फिर सोशल मीडिया पर एक नोट जारी कर, अंकिता ने यह साफ कर दिया कि वो बिगबॉस का हिस्सा नहीं है और इस तरह की झूठी खबरे फैलाने को मना किया।

यह भी पढ़ें: फिल्म तूफान में अपने रोल के बारे में क्या बोली मृणाल ठाकुर?