न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 01 Jul 2021 11:13 AM IST
सार
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के मामले में अब बड़ी सफलता मिली है। एनआईए और एटीएस की टीम ने कैराना के दो सगे भाइयों को हैदराबाद से दबोच लिया है। इस मामले में अब बड़े राज खुल सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
गत 17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद से एटीएस व एनआईए की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। गत 23 जून को कैराना नगर के मोहल्ला बिसातियान आलखुर्द निवासी सलीम टुइया व कफील को एटीएस व पुलिस की टीम ने उठाय था। जिनसे गहनता से पूछताछ की गई थी। बताया गया है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लाक से पहले जिस पार्सल में ब्लास्ट हुआ था उस पार्सल को उतारते हुए दो अन्य संदिग्ध युवक भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिसके बाद बुधवार को हैदराबाद से कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी नासिर खान व इमरान मलिक को एनआईए व एटीएस की टीम ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
मोहल्ला कायस्थबाड़ा के सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद में पकड़े गए दोनों युवक सगे भाई हैं, जो काफी समय से हैदराबाद में रहकर कार्य कर रहे थे। एनआईए व एटीएस की टीम ने दोनों सगे भाइयों के पाकिस्तान से लिंक भी तलाश किए हैं। स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर रही है।