/ / जम्मू-कश्मीर में CRPF द्वारा मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू-कश्मीर में CRPF द्वारा मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू-कश्मीर इन दिनों सुरक्षाबलों और आतंकी तत्वों के टकराव से जूझ रहा है। वैसे तो केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान हमेशा लोगों की सुरक्षा करते, असामाजिक तत्वों से लड़ते हुए पाए जाते हैं। मगर ये जवान देश के लोगों के लिए सामाजिक कार्यों को करने में भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते हैं। इसी कड़ी में एक और अध्याय जोड़ते हुए CRPF के जवानों ने आज श्रीनगर में मुफ़्त राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगों को महीने भर के लिए राशन उपलब्ध कराया।

विदित हो कि श्रीनगर सेक्टर में CRPF के द्वारा राशन वितरण अभियान आज श्रीनगर में संपन्न हुआ। इसका आयोजन 117 बटालियन के मुख्यालय वजीरबाग, श्रीनगर में किया गया था, जहां एक परिवार के लिए पर्याप्त सूखा राशन दिया गया। इस मुफ़्त राशन वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन प्रदान करने का कार्य सीआरपीएफ के 117 बटालियन के कमांडेंट और उनकी टीम द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि घाटी में CRPF सहित देश कई सेनाएं और अर्धसैनिक बल ऐसे राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन करते रहती हैं, ताकि लोगों को जीवन-यापन में कोई दिक्कत न हो। सुरक्षाबलों द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य करने से घाटी की जनता और सुरक्षाबलों के बीच संबंधों में भी प्रगाढ़ता आती है।