/ / कंगना रनौत को मिली बड़ी राहत

कंगना रनौत को मिली बड़ी राहत

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के लिए आज का दिन बहुत ही बड़ा है, क्योंकि तमाम अटकलों के बाद आज उनका पासपोर्ट रिन्यू हो गया है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। पासपोर्ट रिन्यू होने की जानकारी देने के साथ ही कंगना ने अपने सपोर्टर्स का शुक्रिया अदा भी किया है।

कंगना ने पासपोर्ट रिन्यू होने को लेकर, अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। फिल्म धाकड़ के डायरेक्टर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कंगना ने फैंस को ये खुशखबरी दी है। कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे मेरा पासपोर्ट मिल गया है। आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। चीफ मैं जल्द ही आपके साथ होंगी। #धाकड़”

बता दें कंगना को उनकी अपकमिंग फिल्म “धाकड़” की शूटिंग के लिए हंगरी जाना है, जहाँ इस फिल्म की कुछ हिस्सों की शूटिंग होगी। इसके लिए वह पासपोर्ट ऑफिस अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने पहुंची, लेकिन वहां पर उनके पासपोर्ट को रिन्यू करने से मना कर दिया गया, क्योंकि कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है।

कंगना यही नहीं रुकी, इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, और फिर कोर्ट ने अपना फैसला पासपोर्ट अथॉरिटी के पक्ष में सुनाते हुए कहा था कि, पासपोर्ट अथॉरिटी की जिम्मेदारी है कि वह कंगना का पासपोर्ट रिन्यू करते हैं या नहीं।

आखिरकार इतने दिनों की मशक्कत के बाद कंगना का पासपोर्ट आज रिन्यू हो गया। पासपोर्ट रिन्यू होने पर कंगना काफी खुश है और अब वे जल्द ही धाकड़ की शूटिंग के लिए हंगरी रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा – अफवाहें उड़ती रहती हैं, हम इस पर ध्‍यान नहीं देते