आज हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में दायरे में कारोबार हुआ। निफ्टी 66 प्वाइंट टूटकर 15,749 तो सेंसेक्स 185 प्वाइट गिरकर 52,549 पर बंद हुआ । निफ्टी बैंक 349 प्वाइंट गिरकर 35,010 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 135 प्वाइंट गिरकर 26,901 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों पर दबाव रहा। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही।
आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा IT और इंफ्रा इंडेक्स में भी दबाव रहा। हालांकि आज फार्मा, FMCG,शुगर और फर्टिलाइजर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली ।
बाजार में दूसरे दिन भी कंसोलिडेशन का मूड नजर आया। हालांकि पिछले आधे घंटे के दौरान बाजार में कुछ रिकवरी नजर आई है। निफ्टी निचले स्तरों से 40 तो बैंक निफ्टी 100 Point सुधरा। आज निजी बैंक दबाव बना रहे हैं। आज बाजार में जूट शेयरों में रौनक दिख रही है।
होटल और एयरलाइन सेक्टर को राहत पैकेज का मिलने पर होटल और एयरलाइन शेयरों की रौनक बढ़ी। चीनी शेयरों में तेजी की मिठास जारी रही । उत्तम शुगर में 10 प्रतिशत मवाना, धरणी शुगर में 5 प्रतिशत का अप्पर सर्किट लगा वही बलरामपुर चीनी, धामपुर आंध्र शुगर और मवाना शुगर ने 52 वीक के हाई पर पहुंचे ।
HDFC लाइफ में 11 करोड़ से ज्यादा शेयरों के कई बड़े सौदे हुए । स्टैण्डर्ड लाइफ ने 7 करोड़ शेयर बेचे । इन्होंने 7763 करोड़ रुपए में 5 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बेची। शेयर में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी नजर आई है ।