जम्मू ड्रोन हमला मामला: एनआईए करेगी एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की जांच, गृह मंत्रालय ने सौंपी जिम्मेदारी

जम्मू हवाई अड्डा परिसर(एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया) में रविवार (27 जून) रात हुए ड्रोन हमले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है। इस हमले में हवाई प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा था। साथ ही वायुसेना के दो कर्मी मामूली रूप से घायल हुए थे। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक विशेष बम निरोधक टीम वायु सेना स्टेशन पर विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रही है। विस्फोट में आरडीएक्स या टीएनटी का इस्तेमाल होने की संभावना है। ड्रोन को सीमा पार से नियंत्रित किया गया था। स्थानीय हैंडलर की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

देश में पहली बार ड्रोन से हमला करते हुए आतंकियों ने हाई सिक्योरिटी वाले जम्मू एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया था। आतंकियों का निशाना तकनीकी एयरपोर्ट में खड़े विमान थे। हमले के बाद उधमपुर समेत सभी एयरफोर्स स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *