डेल्‍टा प्‍लस चिंताजनक, जिन 12 राज्‍यों में यह संक्रमण मिला वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

AMN

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंता का विषय है। आज नई दिल्‍ली में मंत्रियों के समूह की 29वीं बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि 12 राज्यों में इस पर विशेष नजर रखी जा रही है जहां इसकी मौजूदगी के प्रमाण मिले हैं। उन्‍होंने कहा कि वैज्ञानिक इस वैरिएंट के प्रभाव का अध्‍ययन कर रहे हैं।

कोविड के मामलों में आई उल्‍लेखनीय कमी का जिक्र करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि 14 राज्‍यों में प्रति दस लाख की आबादी पर एक सौ से कम मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि कोविड टीका लगाने के मामले में देश अमरीका से आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख से अधिक कोविड के टीके लगाए जा चुके है अमेरिका में यह संख्‍या 32 करोड़ 33 लाख है।

बैठक में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *