/ / अपने खाने में शामिल करे कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ जो रखेगी आपको डायबिटीज से दूर
Doctor checking blood sugar level with glucometer. Treatment of diabetes concept.

अपने खाने में शामिल करे कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ जो रखेगी आपको डायबिटीज से दूर

डायबिटीज की समस्या तब होती है जब हमारे शरीर में इन्सुलिन का उत्पादन कम होने लगता है या फिर इन्सुलिन सही ढंग से कम नहीं करता है|

क्या आपको पता है की अगर आप अपने लाइफ स्टाइल में कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं जो आपको डायबिटीज से राहत दिलाने में मदद करेंगे|

मछली

यह ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होती है, जो शुगर से राहत दिलाने के लिए कारगर होती है| अगर आप मानाहारी हैं तो इसे खा सकते हैं|

पत्तेदार साग

पालक, लाल साग और भी कई पत्तेदार साग खाने से डायबिटीज का खतरा कम होता है|

दालचीनी

इसमें एंटी-ओक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो इन्सुलिन लेवल को कंट्रोल करता है और आपको शुगर से राहत दिलाने में मददगार होता है|

यह भी पढे:-

सौंफ की चाय गठिया के दर्द को करती है कम