/ / मुंबई के फोर्ड इलाके में एक बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, फायर ब्रिगेड ने 40 लोगों को बिल्डिंग से निकाला

मुंबई के फोर्ड इलाके में एक बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, फायर ब्रिगेड ने 40 लोगों को बिल्डिंग से निकाला

मुंबई के फोर्ट इलाके में एक इमारत का एक हिस्सा ढह गया। लगातार बारिस के कारण यह बिल्डिंग बहुत ही कमजोर हो गई थी। बता दें कि मुंबई का फोर्ट इलाका प्राचीन इमारतों के लिए जाना जाता है। फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और राहत और बचाव का कार्य कर रही है।

ज्ञात हो कि मुंबई के फोर्ड इलाके में आज शुक्रवार 25 जून की सुबह एक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा अचानक से ढह गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग में फंसे लोगों को बचाव का प्रयास किया, जिससे बहुत से लोगों को तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया।

वहां मौजूद पुलिस के अनुसार बिल्डिंग में फंसे कम से कम 40 लोगों को बिल्डिंग से बचा कर निकाल लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग में और भी लोगों के लिए तलाशी कर रही है। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि सर्च और बचाव अभियान अभी भी जारी है। अभी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुंबई के ही मालाड इलाके में भी एक पुरानी इमारत गिर गई थी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसा नहीं है कि यह पहला साल है जब मुंबई में बिल्डिंग गिरने की घटनाएं हो रही है। हर साल के मॉनसून में मुंबई के किसी न किसी इलाके में जर्जर बिल्डिंग के गिरने से कुछ लोगों की मौत होती ही है। उस समय प्रशासन द्वारा पुरानी इमारतों की जांच और मरम्मत की बात कही जाती है मगर अंततः परिणाम कुछ खास निकल कर नहीं आता है। जिससे पुरानी इमारतों की गिरने की घटनाए साल दर साल होती ही रहती है।

यह भी पढ़े-