कलाकार सुनील ग्रोवर अपना अंदाज कई तरह से दिखाते नजर आए हैं। सुनील अपने कॉमेडी किरदार के साथ-साथ एक्टिंग में भी बहुत बेहतरीन काम कर रहे। कॉमेडी के अलावा भी अलग-अलग तरह की फिल्मों एंव सिरीज में सुनील अपनी पर्फोर्मेंस दे रहे हैं। सुनील के करियर की बात करें तो, फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने से पहले सुनील कई छोटे-छोटे किरदार में बतौर ज्यूनियर आर्टिस्ट नजर आते दिखे है। साल 2000 के पहले दशक की कई फिल्मों में सुनील को कई छोटे-छोटे किरदार में देखा गया।
इसी बीच सुनील ने अपनी पुरानी जर्नी के किस्सों में से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ गजनी फिल्म में किए गए छोटे से सीन को याद किया। जिसमे सुनील ग्रोवर संजय सिंघानिया की एक्टिंग करते दिखाई देते हैं। वहीं आमिर खान के साथ एक्टिंग करने के उसी समय को सुनील याद करते दिखे। सुनील ने शूटिंग के पहले की बातचीत और शूटिंग के दौरान आमिर खान द्वारा दिए गए हौसले और गाइडेंस के बारे में बताया।
सुनील ने न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए कहा,’ उस समय ऐसा दौर चल रहा था कि, आप कहीं भी और किसी में लाइन में लग जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता था। आमिर खान सर के साथ पर्फोर्म करने से पहले डायरेक्टर साहब के साथ उस सीन से जुड़ी बातचीत हुई। आमिर खान साहब से जब उस समय मिला तो उन्होंने मुझे बहुत ही कम्फर्टेबल किया साथ ही वो मुझे इंपोर्टेंस भी देते दिखे।’
सुनील ने इस बातचीत के दौरान उस समय के कई किस्सों को याद कर अचानक हसंने लगे और कहा कि, उस समय हम बहुत सी चीजों को सीखते थे। कभी किसी से मिलकर, बातचीत करके तो कभी उन्हें सिर्फ देखकर । वो समय भी बहुत खूबसूरत था और आज का समय भी बहुत खूबसूरत है।’ सुनील ने साथ ही बताया कि,’ हम जब बड़े कलाकारों से मिलते हैं तो सोचते हैं वो इतने बड़े एक्टर हैं तो उनका स्वाभाव पता नहीं कैसा होगा। पर सबकुछ नॉर्मल होता है वो अपना काम कर रहे होते हैं अपने एक्टिंग को बेहतर बना रहे होते हैं..और यही सब मैंने आमिर खान साहब से सीखा।’
इस तरह से सुनील अपनी बात रखते दिखे। बता दें कि, सुनील हाल ही में जी 5 की सिरीज सनफ्लॉवर में मुख्य भूमिका निभाते दिखे। सुनील ने इस सिरीज में सोनू नाम का बेहतरीन किरदार निभाते दिखे। वहीं अमेज़ॉन प्राइम के तांडव सिरीज में भी उनका किरदार बखूबी दिखा। इन सिरीज के जरिए सुनील कॉमेडी के अलावा भी अलग परफोर्मेंस दे रहे हैं।
यह भी पढ़े-