/ / छुपाना है टमी तो इस तरह पहने जीन्स

छुपाना है टमी तो इस तरह पहने जीन्स

आज के समय चाहे पुरूष हो या महिला, उनकी वार्डरोब मे आपको जींस बेहद आसानी से मिल जाएगी। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह की जींस मिल जाती हैं, लेकिन अगर आप थोड़ा स्मार्टली इनका चयन करते हैं तो इससे अपनी कई तरह की परेशानियो से निजात पा सकते हैं। मसलन, अगर आपकी टमी अधिक है और जींस पहनकर भी उन्हें छिपाना चाहती हैं तो इसके लिए जींस की ऐसी स्टाइल्स टाई करें, जिन्हें पहनकर तोंद को छिपाया जा सकता है।

फ्लेयर्ड जींस हैवी महिलाओं की वार्डरोब में अवश्य होनी चाहिए। बूट कट जींस मोटे मिडसेक्शन के साथ पूरी बॉडी के लुक को बैलेंस करती है। इसी तरह फ्लेयर जींस भी घुटनों से लेकर ऐंकल तक फ्लेयर में रहती है इससे टमी हाइलाइट नहीं होती। इस स्टाइल के साथ जींस ऐसी लें जो थोड़ी सी स्ट्रेचेबल हो।

टमी टक जींस की खासियत यह है कि इसका ऊपरी हिस्सा टमी तक आता है। इससे टमी फैट को छिपाने में मदद मिलती है। पर कुछ महिलाओं के लिए यह जींस सुविधाजनक नहीं होती। इसलिए जींस को खरीदने के दौरान इस बात का ख्याल जरूर रखें कि फैब्रिक कंफर्टेबल हो और उसका ऊपरी हिस्सा आपकी टमी पर कुछ ज्यादा ही टाइट न हो।

इस तरह की जींस उन लोगों के लिए बढ़िया है जो तोंद को छिपाना चाहते हैं। जैसा ही नाम ही बताता है कि यह जींस वेस्ट के ऊपर हिस्से तक रहती है ऐसे में टमी दब जाएगी। वैसे इसके साथ आप हाई वेस्ट पैंटी पहनें तो लुक और भी बेहतर हो जाएगा।

यह भी पढे:-

कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर नहीं होने की है संभावना: WHO-AIIMS