/ / 1983 में आज ही के दिन कपिल देव की अगुवाई में भारत ने जीता था अपना पहला विश्व कप

1983 में आज ही के दिन कपिल देव की अगुवाई में भारत ने जीता था अपना पहला विश्व कप

भारतीय क्रिकेट जगत के लिए आज का दिन बेहद खास रहे क्योंकि आज ही के दिन 1983 में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था जिसकी अगुवाई कप्तान कपिल देव ने की थी। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था मोहिंदर अमरनाथ को इस फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस ऐतिहासिक जीत की एक फोटो अपने सोशल मीडिया अपलोड की थी और आज के दिन को याद किया था जहाँ भारत ने विश्व कप बनने के अपने इरादे दुनिया भर के सामने रखे थे।

पूर्व कप्तान कपिल देव ने 38 साल पहले 1983 में आज ही के दिन भारतीय टीम को वर्ल्ड कप तक पहुंचाया था, जब उन्होंने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। यह भारत की दो 50 ओवरों की विश्व कप जीत में से पहली थी।

इस अवसर को याद करते हुए, बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने शुक्रवार को विश्व कप उठाने वाले पूर्व ऑलराउंडर की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ” आज के दिन 1983 में भारत में कपिल देव की अगुवाई में अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। यह एक ऐतिहासिक दिन है भारतीय क्रिकेट के लिए।”

यह भी पढ़े-

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले सेर सपाटे पर निकले भारतीय महिला क्रिकेट टीम