हर महिला की चाहत होती है कि वह एक खूबसूरत त्वचा की मालकिन बने। यूं तो इस चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय करती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिलता। अगर काफी सारा पैसा खर्च करने के बाद भी आपको बेदाग त्वचा नहीं मिल रही है तो आप इन छोटे-छोटे उपायों को अपना सकती हैं-
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो नीम के फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम के फेस पैक बनाने के लिए चार-पांच ताजी नीम की पत्तियों को मिक्सी में पीसकर उसमें एक चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर मिलाएं। अब इस गाढे फेस पैक में थोडा गुलाबजल मिलाएं तथा इस पैक को पूरे चेहरे पर लगाएं। पैक में सूखने पर पानी से चेहरा धो लें। नीम रक्त साफ करता है।
स्किन की खूबसूरती निखारने में बादाम भी काफी अच्छा माना जाता है। बादाम पाउडर, गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पूरी रात अपने चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठकर पहले गुनगुने और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धोएं। ऎसा हर दूसरे दिन करें।
मुंहासे और उनके दाग को हटाने के लिए चेहरे पर टमाटर का गूदा लगाएं। एक घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऎसा प्रतिदिन करें। ऎसा करने से जल्द ही आपके मुंहासे और उनके दाग चेहरे से गायब हो जाएंगे
बढ़ती उम्र में चेहरे पर झुर्रियां होना आम है। अपने चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए आधे खीरे के रस में अंडे की सफेदी, 1 टीस्पून नींबू का रस और 1 टी स्पून ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे को धो लें। ऎसा हफ्ते में दो बार करें।
यह भी पढे:-