रिलायंस की 44th एजीएम की मुख्य बातें और ख़ास बड़े ऐलान RIL के 44वें AGM में शेयरधारको को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सबसे पहले कोरोना के जंग में जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कोरोना में अपनों को खोए परिवार से उनको सहानुभूति है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेल के बिज़नेस के बारेमें कहा कि रिलायंस रिटेल कोरोना के वावजूद हमने 1500 नए स्टोर खोले, जोकि देश में किसी भी रिटेल कंपनी का एक साल में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है। अब रिलयंस रिटेल के स्टोर्स की संख्या 12,711 हो गई है।
आज हर आठवां भारतीय रिलायंस रिटेल से खरीदारी करता है। मुकेश अंबानी ने जिओ के बारेमें कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद जियो का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। जियो पहली ऐसी कंपनी बनी है जो चीन को छोड़ दें तो किसी एक देश में 40 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइब हैं। इस वजह से जियो आज दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी मोबाइल डाटा हैंडल करने वाली कंपनी बन गई है।
रिलायांस अपना सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next गणेश चतुर्थी के दिन 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को Google और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) यानी Jio ने मिलकर बनाया है। इस स्मार्टफोन में Google और Jio के सभी एप्लीकेशन खुलेंगे और काम करेंगे। मुकेश अंबानी ने अपनी ग्रीन एनर्जी पर क्या ऐलान करते हुए कहा की हमारी पहली योजना 4 गीगा फैक्टरी बनाने की है। ये प्लांट न्यू एनर्जी इकोसिस्टम से लैस होंगे।
अगले तीन साल में इन फैक्टरी के निर्माण पर कंपनी 60,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि RIL ने पिछले 1 साल में 75,000 नई नौकरियां दी हैं। प्राइवेट सेक्टर में रिलांयस देश की सबसे बड़ी कस्टम और एक्साइज ड्यूटी पे करने वाली कंपनी है। रिलायंस देश की सबसे बड़े मर्चैंडाइज एक्सपोर्टर हैं और सबसे अघिक GST, VAT और इनकम टैक्स देने वाली कंपनी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने ऐलान किया कि कंपनी के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन यासिर अल-रुमायन (Yasir Al-Rumayyan) को शामिल कर लिया है। यासिर इंडिपेंडेट डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के बोर्ड में शामिल किए गए हैं। मुकेश अम्बानी ने कहा की रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस में सऊदी अरामको स्ट्रेटेजिक पार्टनर होगी।
यह भी पढ़े-
गाजियाबाद लोनी केस में कर्नाटक हाई कोर्ट ने ट्विटर के MD मनीष माहेश्वरी को दी राहत