बी प्राक और जानी एक ऐसा कॉम्बिनेशन हैं और अपनी आवाज़ और अपने बोल से हर किसी का दिल छू सकते हैं। उनके बहुत से ऐसे गाने हैं जो इंसान को रुलाने की ताकत रखते हैं। ऐसा ही एक गाना फिलहाल भी था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दूँ, फिलहाल में अक्षय कुमार और नूपुर सैनन नज़र आए थे और इसमें हमें उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ एक अधूरी कहानी देखने को मिली थी। लेकिन अब लगता है ये अधूरी कहानी जल्द ही पूरी होने वाली है क्योंकि जल्द ही आने वाला है फिलहाल 2 मोहब्बत।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा!! ये दिल छू लेने वाली टीम जल्द ही फिलहाल 2 लेकर आने वाली है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए गाने की पहली झलक दी। म्यूज़िक वीडियो का फर्स्ट लुक रिलीव करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘अगर फिलहाल ने आपका दिल छुआ था तो फिलहाल 2- मोहब्बत आपकी रूह छू लेगा’।
View this post on Instagram
आपको बता दूँ, फिलहाल 2- मोहब्बत का टीज़र 30 जून को रिलीज़ होगा।
हमें तो इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?
Trending Today