अक्षय कुमार और नूपुर सैनन जल्द ही लेकर आ रहे हैं फिलहाल 2, आज रिवील किया फर्स्ट लुक

Yashi Verma , 24 Jun 2021
Nupur Sanon and Akshay Kumar in a still from Filhaal
Nupur Sanon and Akshay Kumar in a still from Filhaal

बी प्राक और जानी एक ऐसा कॉम्बिनेशन हैं और अपनी आवाज़ और अपने बोल से हर किसी का दिल छू सकते हैं। उनके बहुत से ऐसे गाने हैं जो इंसान को रुलाने की ताकत रखते हैं। ऐसा ही एक गाना फिलहाल भी था। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दूँ, फिलहाल में अक्षय कुमार और नूपुर सैनन नज़र आए थे और इसमें हमें उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ एक अधूरी कहानी देखने को मिली थी। लेकिन अब लगता है ये अधूरी कहानी जल्द ही पूरी होने वाली है क्योंकि जल्द ही आने वाला है फिलहाल 2 मोहब्बत।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा!! ये दिल छू लेने वाली टीम जल्द ही फिलहाल 2 लेकर आने वाली है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए गाने की पहली झलक दी। म्यूज़िक वीडियो का फर्स्ट लुक रिलीव करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘अगर फिलहाल ने आपका दिल छुआ था तो फिलहाल 2- मोहब्बत आपकी रूह छू लेगा’।

यहाँ देखिये-

आपको बता दूँ, फिलहाल 2- मोहब्बत का टीज़र 30 जून को रिलीज़ होगा।

हमें तो इस गाने का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?

Related Stories

Related Stories