/ / कश्मीर घाटी में अभी करीब 200 आतंकवादी हैं: लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे

कश्मीर घाटी में अभी करीब 200 आतंकवादी हैं: लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे

विगत दिनों कश्मीर घाटी में कई सारी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास हुआ है। हालांकि ये आतंकी किसी बड़े घटना को अंजाम देने में तो सफल नहीं रहे हैं, मगर इनके तरफ से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि कैसे घाटी को अशांत किया जाए। इसकी क्रम में भारत के सुरक्षाबलों के प्रयास से कई सारे आतंकवादी और उसके साथी पकड़े गए हैं। इन्ही हो रही घटनाओं पर बोलते हुए चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा है कि घाटी में करीब 200 आतंकी हैं। मुझे उम्मीद है कि हम साल के अंत तक संख्या कम कर देंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने घाटी में हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “युद्धविराम केवल यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता के कारण हुआ है कि एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर हमारे लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहें और उनकी देखभाल की जाए। हमने हाल में देखा कि हर बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हो रहा था और निशाने पर हर बार हमारे लोग रहे हैं।”

ज्ञात हो कि जबसे जम्मू-कश्मीर में संविधान संसोधन के द्वारा धार 370 और 35A हटा है, तबसे भारतीय सुरक्षाबलों ने मुक्त होकर आतंकवादी तत्वों पर कार्रवाई की है, जिससे घाटी में शांति कायम हुई है। मगर विगत दिनों में यह देखने को आया है कि नए तरह के आतंकवाद के तरीके अपनाए गए हैं, जिसमे से एक तरीका ड्रग्स के जरिए आतंकवाद को फैलाने का भी प्रकाश में आया है। भारतीय सुरक्षाबल इन नए तरीके के आतंकवाद से निपटने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के बताए गए नम्बर्स और लक्ष्य को देखकर कहा जा सकता है कि घाटी में जल्द ही आतंकवादियों के धर-पकड़ की कार्रवाई प्रारंभ होगी।

यह भी पढ़े-

जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है, महंगाई भत्ते की सभी बकाया का भुगतान किया जा सकता है