/ / ‘मैं अली अब्बास ज़फर को क्रेडिट देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे तांडव में एक नेगेटिव किरदार दिया’-सुनील ग्रोवर

‘मैं अली अब्बास ज़फर को क्रेडिट देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे तांडव में एक नेगेटिव किरदार दिया’-सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर हमारी इंडस्ट्री के सबसे वर्सटाइल एक्टर में गिने जाते है। हम सब उनकी कॉमिक टाइमिंग के फैंस तो है ही और अब वह अपने हर नए प्रोजेक्ट के साथ कुछ नया एक्सप्लोर कर रहे है जिसे ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। उनका लेटेस्ट शो ‘सनफ्लॉवर’ ऑडियंस और क्रिटिक दोनों को बहुत पसंद आ रहा है। सुनील ने की बात न्यूज़ हेल्पलाइन से सनफ्लॉवर के लिए मिल रहे इतने प्यार को लेकर और बहुत कुछ।

सनफ्लॉवर के लिए सबको धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने सनफ्लॉवर को इतना प्यार दिया। ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी होती है जिसे लोग पसंद करे। मैंने शूट करते हुए काफी एन्जॉय किया था। विकास बहल ने काफी ख़ूबसूरती से शो को लिखा है। शूट करते हुए ही मुझे अच्छी वाइब आ रही थी। मुझे ख़ुशी है लोग इसे पसंद कर रहे है। “

शो को क्रिटिक से भी काफी प्यार मिला, इसपर उन्होंने कहा, “मैं सभी क्रिटिक को  धन्यवाद दूंगा जिन्होंने शो को लेकर इतना अच्छा लिखा। आमतौर पर ये लोग जल्दी से इम्प्रेस नहीं होते। इस शो का नैरेटिव काफी अलग था। एक मर्डर मिस्ट्री में जो चीज अंत में रिवील होती है ,इस शो में वह पहले ही रिवील कर दी जाती है। इस वजह से ऑडियंस के लिए कुछ नया था देखने के लिए। “

सुनील अब हर प्रोजेक्ट के साथ कुछ नया एक्सप्लोर कर रहे है। इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह सब मेकर्स के हाथ में होता है कि वह आपको क्या रोल ऑफर करते है। लोगों ने मुझे कॉमिक किरदारों में बहुत पसंद किया। मैं अली अब्बास ज़फर को इसका क्रेडिट देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे एक नेगेटिव किरदार दिया। मैं ऑडियंस का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे उस रोल में भी पसंद किया।

उन्होंने आगे कहा, “सनफ्लॉवर में मुझे एक इनोसेंट रोल निभाना था। मैं बहुत लकी फील करता हूँ की मुझे ऐसे रोल्स मिल रहे है। लेकिन इसका क्रेडिट हर उस इंसान को जाता है जो एक प्रोजेक्ट बनाने में मेहनत करता है। मेरा काम स्क्रीन पर दिख जाता है लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते है जो परदे के पीछे रहकर काम करते है और एक प्रोजेक्ट को कामयाब बनाते है। यह एक टीम एफर्ट होता है। “

जब उनसे पूछा गया कि क्या सनफ्लॉवर का दूसरा सीजन भी आएगा, इसपर उन्होंने कहा, “जरूर आना चाहिए। अगर सनफ्लॉवर के दूसरे सीजन को लेकर मुझे कोई खबर मिली, मैं आप लोगों को जरूर बताऊंगा. ”

यह भी पढ़े-

स्वेज कैनाल के जहाज को लेकर विवाद में हुआ प्रारंभिक समझौता