भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से अपने नाम करके इतिहास रच दिया है। न्यू जीलैंड ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर सबसे पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारत ने पहली पारी में 217 बनाए थे जिसके सामने न्यूजीलैंड पहली पारी में 32 की लीज लेकर 249 रन में सिमट गई थी। हालांकि भारत ने दूसरी पारी में और भी खराब प्रदर्शन जारी रखा था और रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को छोड़कर टीम का कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। न्यू ज़ीलैंड अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 45.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर 140 वर्ष बना लिए थे जिसकी वजह से काफी सरलता से यह खिताब अपने नाम कर लिया था।
कप्तान केन विलियम्सन ने दूसरी पारी में सर्वाधिक नाबाद 52 रन बनाए थे जबकि रोस टेलर ने 47 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में केवल रविचंद्रन अशविन ही दो विकेट ले पाए थे जबकि अन्य कोई भारतीय गेंदबाज को विकेट प्राप्त हुई थी। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में भारत की पांच विकेट लेने वाले कायल जेमिसन को प्लेयर ऑफ ध मैच चुना गया था।
यह भी पढ़े-
जूही परमार ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से रिस्पोन्सिबल पेरेंटिंग की बात की