/ / जांबिया: एंकरिंग करते न्यूज एंकर ने लाइव शो में अपने ही प्रबंधन की कर दी शिकायत, कहा – ‘नहीं मिली है तनख्वाह’

जांबिया: एंकरिंग करते न्यूज एंकर ने लाइव शो में अपने ही प्रबंधन की कर दी शिकायत, कहा – ‘नहीं मिली है तनख्वाह’

जांबिया में एक टीवी एंकर ने लाइव बुलेटिन के दौरान चैनल द्वारा तनख्वाह नहीं देने की शिकायत की। शनिवार को जांबिया के ‘KBN TV’ पर एंकरिंग के दौरान  न्यूज एंकर काबीना कालीमिना ने कहा कि मुझे और मेरे सहयोगियों को अभी तक पेमेंट नहीं मिला है। लाइव बुलेटिन में एंकर काबीना कालीमिना के द्वारा इस तरह शिकायत करने के बाद हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि काबीना कालीमिना ने इस दिन टीवी पर सामान्य दिनों की तरह की न्यूज पढ़ना शुरू किया। शो के शुरुआत में उन्होंने दिन की बड़ी खबरों के बारे में दर्शकों को बताया। लेकिन न्यूज पढ़ने-पढ़ते काबीना कालीमिना अपनी शिकायत करने के लिए अचानक रुक गये। काबीना कालीमिना ने कहा कि ‘समाचार से अलग हम इंसान हैं। हमें पैसा मिलना चाहिए।’ एक लंबी सांल लेने के बाद काबीना कालीमिना ने लाइव बुलेटिन के दौरान ऐसा कह कर हलचल मचा दी।

काबीना कालीमिना ने कहा कि ‘दुर्भाग्यवश, केबीएन में हमें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं।’ अपने सहयोगियों का जिक्र करते हुए काबीना कालीमिना ने कहा कि शारॉन और कई अन्य कर्मचारियों को भी अभी तक पेमेंट नहीं मिला है। हमें पेमेंट मिलना चाहिए। लाइव बुलेटिन के दौरान जैसे ही काबीना कालीमिना ने यह बात कही, अचानक चैनल पर लाइव बुलेटिन चलना बंद हो गया और ओपनिंग मोंटाज चलाया जाने लगा।

यह भी पढ़े-

ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में हुई प्रथम पूजा