न्यूजीलैंड ने जीस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए यह बेशक कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड इस जीत की दावेदार थी। रोस टेलर की बल्लेबाजी हो केन विलियम्सन की कप्तानी हो या काय़ल जेमिसन और ट्रेन्ट बोल्ट की गेंदबाजी हो किसी प्लेयर में उम्दा प्रदर्शन इस अंतिम मुकाबले में दिया था ।
ऐसे में न्यू जीलैंड ने यह फाइनल मुकाबला जीतकर यह साबित कर दिया है कि वो भी उम्दा टीम में से हे। हालांकि न्यूजीलैंड की इस जीत को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल से भी तोला जा रहा है क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड इंग्लैंड के सामने विवादास्पद बाउंड्री काउंट नियम के तहत हार गया था। उस वक्त यह बात भी काफी चर्चा का विषय रही थी कि क्या दोनो टीमों को एकदिवसीय विश्व कप में विजेता घोषित किया जा सकता है या नहीं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर ने भी इसी बात को मद्देनजर रखते हुए कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की इस जीतने विश्व कप 2019 में मिली हार को भुला दिया है।
ने मुकाबला खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रोस टेलर ने कहा कि “यह जीत मेरे करियर की अबतक की सबसे बड़ी जीत है। मैने अपने करियर की शुरुआत में ऐसा कभी नहीं सोचा था की में इस तरह की किसी चैंपियनशिप का हिस्सा रहूंगा और टीम को जिताने में अपना योगदान दूंगा। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में हम और भी ज्यादा अच्छी तरह से क्रिकेट खेल पाएंगे। यह पहले दिन से बारिश ने परेशान कर रखा था और सिचुएशन भी काफी मुश्किल भरी हो गई थी लेकिन फिर भी हम यहाँ जीत हासिल कर पाए ये कभी भुलाया नहीं जा सकता। मुझे यकीन है कि कीवी टीम को अपनी इस जीत पर काफी गर्व होगा। इस खेल में काफी दबाव महसूस कर रहे थे। जहाँ तक विश्व कप 2019 का फाइनल मैच की बात है तो वह हम हार चूके थे लेकिन इस जीत ने हमें उस पराजय को भुला काफी अहम् भूमिका निभाई है।”
यह भी पढ़े-
अदालत द्वारा प्रत्यर्पण की अनुमति दिए जाने के बाद जेल में मृत पाए गए एंटीवायरस निर्माता McAfee