/ / अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की सिरीज ‘बुलबुल’ ने पूरे किए एक साल

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की सिरीज ‘बुलबुल’ ने पूरे किए एक साल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘क्लिन स्लेट फिल्मज’ द्वारा अपनी पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज की थी। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘एन एच 10’ के बाद अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस द्वारा ‘फिलौरी’ और ‘परी’ जैसी हॉरर फिल्मों को रिलीज किया गया। इन तीनों फिल्मों में अनुष्का शर्मा ने भी मुख्य भूमिका निभाई। जिसमें तीनों फिल्में खास रही। परी और फिलौरी फिल्म हॉरर फिल्म साबित हुई और अनुष्का ने दोनों फिल्मों में भूत का किरदार निभाया‌।

फिल्मों के सफर के बाद अब अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस द्वारा कई सिरीज को भी रिलीज किया गया है। हाल ही में अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस द्वारा ‘पाताललोक’ सिरीज रिलीज की गई वहीं नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ‘बुलबुल’ को रिलीज किया गया था। पातल लोक और बुलबुल ने कई अवॉर्ड्स भी जीते। ऐसे में आज ‘बुलबुल’ सिरीज को रिलीज हुए एक साल पूरा होने पर अनुष्का ने खुशी जाहिर की। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर सिरीज के पोस्टर और टीजर विडियो को दोबारा से शेयर अरते हुए सभी कलाकारों को टैग किया। साथ ही सिरीज के रिव्यू को भी शेयर करती दिखी ।

बता दें कि,इस सिरीज की कहानी को अनवीता दत्त ने लिखा और डायरेक्ट किया। सिरीज में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम और परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस ने मुख्य भूमिका निभाई। सिरीज की कहानी को खूब पसंद किया गया वहीं इस सिरीज ने फिल्म फेयर में अवॉर्ड्स भी अपने नाम किया। वहीं आज एक साल पूरा होने पर सभी कलाकारों ने खुशी जाहिर की और उन्हीं यादों को शेयर करते दिखे।

बुलबुल की कहानी बंगाल की 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है।बुलबुल का किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया है। बुलबुल का बचपन में बाल विवाह अपने से काफी बड़े उम्र के शख्स महेंद्र (राहुल बोस) संग होता है। लेकिन बुलबुल को लगता है कि उसका विवाह उसके ही हमउम्र सत्या से हुआ है। बुलबुल शादी में बंधी रहती है लेकिन वो मन ही मन सत्या को चाहती है, सत्या बुलबुल के पति का छोटा भाई है। बुलबुल हर हाल में सत्या को पाना चाहती है, सालों बाद महेंद्र का कत्ल हो जाता है। बुलबुल सत्या को बताती है कि एक चुड़ैल उसके पति महेंद्र को खा गई है। बुलबुल का किरदार मिस्ट्री और सस्पेंस से भरा है। कहानी में कई मर्डर होते हैं, अब वे बुलबुल करती हैं या कोई और यहीं सिरीज की कहानी है।

यह भी पढ़े-

कृति खरबंदा और विक्रांत मैस्सी की अपकमिंग फिल्म ’14 फेरे’ के डायरेक्टर ने पोस्ट प्रोडक्शन पूरा होने की दी जानकारी