/ / प्रधानमंत्री के साथ बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने की पूरी तैयारी

प्रधानमंत्री के साथ बैठक को लेकर जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने की पूरी तैयारी

आज 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। हालांकि केंद्र सरकार के तरफ से इस उच्च स्तरीय बैठक को लेकर किसी भी तरह के एजेंडे की घोषणा नहीं की गई है, मगर जम्मू-कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद से उनके आवास पर मुलाकात की। इस बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के लिए दुर्भाग्य से कोई एजेंडा नहीं है। हमें बताया गया है कि यह खुली और मुक्त बहस होगी। हमारी तरफ से गुलाम नबी आजाद, मैं और तारा चंद बैठक में शामिल होंगे।”

वही दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के जम्मू-कश्मीर नेताओं के साथ बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। यहां पर वे अपने पार्टी के सभी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे।

वही दिल्ली पहुंचे जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा,”मैं यहां हूं क्योंकि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है । जम्मू और कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए।”

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए श्रीनगर में अपने आवास से आज सुबह ही रवाना हो चुके थे। उनके दिल्ली आने की प्रतीक्षा है। इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर के अन्य नेतागण भी दिल्ली में आ चुके हैं या पहुचने वाले हैं। ज्ञात हो कि प्रधनमंत्री के साथ यह मीटिंग आज शाम को आयोजित की गई है।

यह भी पढ़े-

एनसीएलटी ने जेट एयरवेज के लिए कलरॉक-जालान रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी