बॉलीवुड कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्मों को थियेटर्स में रिलीज करने की तैयारी में है, फिलहाल बॉलीवुड फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच पिछले साल कुछ फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई थी और इस साल उन्हें थियेटर्स में रिलीज किया जाना था। पर अब भी थियेटर्स में फिल्में रिलीज नहीं की जा रही है। बता दें कि, कृति खरबंदा और विक्रांत मैस्सी की फिल्म ’14 फेरे’ को भी सिनेमाघरों में अगले महीने यानी कि जुलाई में रिलीज करने की जानकारी दी गई हैं।
वहीं फिल्म की शूटिंग तो पूरी कर ली गई है इसी बीच फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम को भी पूरा कर लिया गया है। आज डायरेक्टर दिवांशु सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट प्रोडक्शन टीम के साथ तस्वीरों को क्लिक कर इसकी जानकारी दी। दिवांशु ने इन तस्वीरों को शेयर कर पोस्ट प्रोडक्शन टीम के मेहनत के बारे में बताया। ‘6 गाने और फिल्म दो महीने के रात- दिन मेहनत से पूरा हो सका!! प्रोड्यूसर, सॉन्ग राइटर, एडिटर, असिस्टेंट सभी को ढ़ेर सारा प्यार!!’
इस तरह के पोस्ट के साथ फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा होने की जानकारी दी गई। ’14 फेरे’ की कहानी को मनोज कालवानी ने लिखीं हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के दौरान फिल्म के पोस्टर को शेयर कर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने इंस्टा पर एक विडियो को पोस्ट कर लिखा था ,’ हैशटैग 14 फेरे!! इस बार दोगुना मेडनैस और सेलिब्रेशन .. 7 नहीं 14 फेरे होंगे। हम हार्दिक रूप से आप सभी को परिवार सहित 14 फेरे फिल्म के लिए आंमत्रित करते हैं। आपके नजदीकी सिनेमा घर में 9 जुलाई 2021 के दिन।’
अब देखना होगा, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं या ओटीटी प्लेटफार्म पर। फिल्म को दिवांशु सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें डायरेक्टर दिवांशु सिंह इससे पहले उड़ान, द् पपीट और हाल ही जी 5 पर रिलीज हुई फिल्म चिंटू का बर्थडे भी डायरेक्टर कर चुके हैं। इस फिल्म के अन्य लीड कास्ट की अभी तक अधिक जानकारी नही दी गई है। यह विक्रांत और कृति की पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर का भी सभी को इंतजार है।
यह भी पढ़े-