/ / आइए नजर डालते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बने कुछ खास रिकॉर्ड पर

आइए नजर डालते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बने कुछ खास रिकॉर्ड पर

भारत और न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो प्रमुख दावेदार रह चूके हैं जिसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली है लेकिन पिछले 2 साल से चले आ रहे इस महामुकाबले में कई रोचक इतिहास बनते हुए हमने देखे हैं। कल न्यूजीलैंड ने इस खिताब के साथ इतिहास रच दिया था लेकिन इस चैंपियनशिप के दौरान सर्वाधिक विकेट, सर्वाधिक रन इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं और इस चैम्पियनशिप में क्या क्या रिकॉर्ड बने हैं इस बात पे आइए एक नजर डाल लेते हैं…

डब्ल्यूटीसी चक्र 1 में सबसे अधिक रन:
1675 मार्नस लाउसचग्ने
1660 जो रूट
1341 स्टीवन स्मिथ
1334 बेन स्टोक्स
1159 अजिंक्य रहाणे
1094 रोहित शर्मा

डब्ल्यूटीसी साइकिल 1 में सबसे ज्यादा विकेट
71 आर अश्विन
70 पैट कमिंस
69 स्टुअर्ट ब्रॉड
56 टिम साउथी
56 नाथन ल्योन
48 जोश हालेवुड

न्यूजीलैंड द्वारा लगातार तीन टेस्ट में भारत को मात देने का यह पहला उदाहरण है
वेलिंगटन, २०२०: 10 विकेट से
क्राइस्टचर्च, २०२०: 7 विकेट से
साउथेम्पटन, २०२१: 8 विकेट से

न्यूजीलैंड के लिए हार के बिना लगातार नौ टेस्ट:
1964-65 (नौ ड्रॉ)
1989-90 (दो जीतता है, सात ड्रॉ)
2002-03 (तीन जीतता है, छह ड्रॉ)
2020-21 (आठ जीतता है, एक ड्रॉ)

यह भी पढ़े-