/ / आइए जाने कैसे बनाये सब्जियों को पौष्टिक
Heart symbol. Vegetables diet concept. Food photography of heart made from different vegetables on white wooden table. High resolution product.

आइए जाने कैसे बनाये सब्जियों को पौष्टिक

हम सब रोजाना सब्जी खाते हैं लेकिन इन्हें पौष्टिक बनाने के लिए कुछ खास करना होता है| आइये जानते हैं-

सही से धोये

आप सब्जियों को सही से धोएं तो बेहतर हैं| कोशिश करें की अधिक देर तक पनी में डूबकर रखें जिससे उसके कीटाणु खत्म हो जाएँ|

कम छीले

कई सारे विशेषज्ञ कहते हैं की सब्जियों के छिलके को नहीं उतारना चाहिए| जितना कम उतारेगे उतना ही बेहतर होगा|

कच्ची सब्जियां

एक्सपर्ट्स कहते हैं की सब्जियां कम समय तक उबाले और थोड़ी कच्ची रखें| पूरा उबाल देने से उनकी पौष्टिकता खत्म हो जाती है|

भाप में पकाएं

अगर हो सके तो आप हर एक सब्जी को भाप में पकाएं क्योकि इससे आपकी सब्जियां पौष्टिक रहती हैं|

यह भी पढे:-

ब्लड प्रेशर को काबू में रखता है आलू