हम सब रोजाना सब्जी खाते हैं लेकिन इन्हें पौष्टिक बनाने के लिए कुछ खास करना होता है| आइये जानते हैं-
सही से धोये
आप सब्जियों को सही से धोएं तो बेहतर हैं| कोशिश करें की अधिक देर तक पनी में डूबकर रखें जिससे उसके कीटाणु खत्म हो जाएँ|
कम छीले
कई सारे विशेषज्ञ कहते हैं की सब्जियों के छिलके को नहीं उतारना चाहिए| जितना कम उतारेगे उतना ही बेहतर होगा|
कच्ची सब्जियां
एक्सपर्ट्स कहते हैं की सब्जियां कम समय तक उबाले और थोड़ी कच्ची रखें| पूरा उबाल देने से उनकी पौष्टिकता खत्म हो जाती है|
भाप में पकाएं
अगर हो सके तो आप हर एक सब्जी को भाप में पकाएं क्योकि इससे आपकी सब्जियां पौष्टिक रहती हैं|
यह भी पढे:-