न्यूज़ और गॉसिप

क्या क्वेंटिन टेरेनटिनो की किल बिल का रीमेक बनाएंगे अनुराग कश्यप ?

0

अनुराग कश्यप हार्ट सर्जरी के बाद हाल ही में अस्पताल से बाहर आ चुके हैं। इसके बाद से यह खबर वायरल हो रही है कि वे 2003 में रिलीज हुई क्वेंटिन टेरेनटिनो की एक्शन फिल्म किल बिल का हिन्दी रीमेक बनाएंगे, जिसमें उमा थुरमन को सिनेमा इतिहास की सबसे कुशल महिला योद्धा के रूप में दिखाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, अनुराग कश्यप किल बिल के देसी वर्जन का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे निखिल द्विवेदी और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी कृति सैनन।

हालांकि फिल्म को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। यह प्रोजेक्ट अभी प्रारंभिक अवस्था में है। फिर आखिर इसे मीडिया में क्यों लीक किया जा रहा है?”

किल बिल जैसी फिल्म का हिंदी वर्जन कोई क्यों बनाना चाहेगा, यह समझ से परे है। जब हमारे देश में सैकड़ों अनकही कहानियां हैं तो हम लगातार पश्चिम की नकल क्यों कर रहे हैं?

एक्शन के अलावा टेरेनटिनो ने थरमन से चमत्कारिक कार्य करवाया था। हालाँकि वंडर वुमन के इस युग में यह गॉन विद द विंड के नए संस्करण के रूप में ज्यादा मायने रखता है। कुछ फिल्मों को अनछुआ छोड़ देना ही बेहतर होता है। मुझे उम्मीद है कि बहुत देर होने से पहले अनुराग कश्यप को इस बात का एहसास होगा।

‘फैमिली मैन’ में अपने पारिश्रमिक की खबरों पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी

Previous article

गुलाम को हुए 23 वर्ष, संगीतकार ललित पंडित ने इस तरह बनाया आती क्या खंडाला

Next article

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *